प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंकधारण संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्कधारण] तप्त मुद्रा के चिह्नों का दगवाना । शंख, चक्र, त्रिशुल आदि के सांप्रदायिक चिह्न गरम धातु से छपवान । क्रि॰ प्र॰—करना ।

अंकधारण संज्ञा स्त्री॰ [ सं॰ अङ्कधारणा] शरीर या अंक को धारण करने की स्थिति [को॰] ।