हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँबिया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ आम्र; प्रा॰ अंब + इया (प्रत्य॰)] आम का छोटा कच्चा फल जिसमें जाली न पड़ी हो । टिकोरा । केरी । अमिया । विशेष—इसकी खटाई कुछ हल्की होती है । इसे लोग दाल में डालते तथा चटनी और अचार भी बनाते हैं ।