अँतराना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँतराना ^१ पु † क्रि॰ स॰ [सं॰ अन्तर से नाम॰]
१. अलग करना । जुदा करना ।
२. भीतर करना । भीतर ले जाना ।
अँतराना ^२ पु क्रि॰ अ॰ अँतर या भेद ड़ालना । फर्क डालना । उ॰— हौं हौं कहत धोख अँतराहीं । ज्यौं भा सिद्ध कहाँ परीछाहीं ।—जायसी ग्रं॰ (गुप्त), पृ॰, २८४ ।