प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँगुठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अङ्गुष्ठिका, प्रा॰ अँगुठ्टी]

१. काँसे का ढालकर बनाया हुआ एक गहना जो पैर अँगूठे में अनवट के स्थान पर पहना जाता है । इसका व्यवहार नीच जाति की स्त्रियों में है ।

२. दे॰ 'अंगूठी' ।