अँगीठी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँगीठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अग्निष्ठिका, प्रा॰ अग्गिट्ठिआ] आग रखने का छोटा बरतन । आतिशदान । उ॰—धरी अँगीठी स्वच्छ धूम बिन गावत अपने रंग ।—भारतेंदु ग्रं॰, भाग २, पृ॰ ८३० । विशेष—यह मिट्टी और लोहे की गोल, चौखूँटी अठपहली आदि कई आकार्रों की बनती है । मुहा॰—अँगीठी होना=अँगीठी के समान तप्त होना । उ॰— सूरदास प्रभु तुम्हरे दरस बिनु जरि बरि भईअँगीठी ।— सूर॰, १० । ३६७२ ।