हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँगारी संज्ञा स्त्री॰ [से॰ अङ्गारिका प्रा॰ अंगालिय, इंगाली]

१. ईख के सिर पर की हरी पत्ती जिसे काटकर पशुओं को खिलाते हैं ।

२. गड़ाँसे कटे हुए ईख के छोटे छोटे टुकड़े जो पत्थर के कोल्हू में पेरने के लिये तैयार किए जाते हैं । गँडेरी । गेंड़ी ।

३. चिनगारी । अग्निकण । उ॰—खुले घाव पै ताके मानो परी अँगारी ।—बुद्ध च॰, पृ॰ १५१ । दे॰ 'अंगारी' ।