अँगडा़ना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँगडा़ना क्रि॰ अ॰ [ सं॰ अङ्ग + अट् ] शरीर के बंद या जोडों के भारीपन को हटाने के लिये अंगों को पसारना या तानना । शरीर के लगातार एक स्थिति में रहने के कारण जोडों या बंदों के भर जाने पर अवयवों को फैलाना या तानना । देह तोड़ना । सुस्ती से या थकावट से ऐंठना वा ऐंडाना ।