अँकटा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अँकटा † संज्ञा पुं॰ [सं॰ कर्कर, प्रा॰ कक्कर या सं॰ अंकुर, हि॰ अंकुर > अँकड़ अथवा सं॰ अंक+काण्ड़ > , प्रा॰ *अंक+अंड़ = अंकड़ या देश]
१. कक़ड़ का छोटा टकड़ा ।
२. कंकड़ पत्थर आदि का महिन टुकड़ा या चूरा जो आनाज में से चुनकर निकाल दिया जाता है ।