प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हड़प वि॰ [अनु॰]

१. पेट में डाला हुआ । निगला हुआ ।

२. गायब किया हुआ । अनुचित रीति से ले लिया हुआ । उड़ाया हुआ । मुहा॰—हड़प करना = गायब करना । बेईमानी से ले लेना । अनुचित रीति से अधिकार कर लेना । जैसे—दूसरे का रुपया इसी तरह हड़प कर लोगे ।