हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सहसा अव्य॰ [सं॰] एक दम से । एकाएक । अचानक । अकस्मात् । जै़से,—सहसा आँधी आई और चारों ओर अंधकार छा गया ।

२. बलपूर्वक । बलात् । जबरदस्ती (को॰) ।

३. उतावली के साथ । बिना विचारे (को॰) ।

४. हँसता हुआ । मुस्कराता हुआ (को॰) ।