हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सरसिज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो ताल में होता हो ।

२. कमल ।

३. सारस पक्षी (को॰) ।

सरसिज ^२ वि॰ सर में जात । ताल में पैदा होनेवाला ।