हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संक्लेद संज्ञा पुं॰ [सं॰ सङ्क्लेद]

१. नमी । गीलापन ।

२. गर्भाशय से स्त्रवित होनेवाला वह द्रव पदार्थ जो गर्भाधान के बाद उत्पन्न होता है और जिससे भ्रुण को पोषण प्राप्त होता है [को॰] ।