हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संकोचित ^१ वि॰ [सं॰ सङकोचित]

१. संकोचयुक्त । जिसमें संकोच हो ।

२. जो विकसित या प्रफुल्लित न हो । अप्रफुल्लित ।

३. लज्जित । शरमिंदा ।

संकोचित ^२ संज्ञा पुं॰ तलवार के बत्तीस हाथों में से एक हाथ । तलवार चलाने का एक ढंग या प्रकार ।