हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शक्करी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वर्णवृत्त के अंतर्गत चौदह अक्षरोंवाले छंदों की संज्ञा जिनके नाम इस प्रकार है—वसंततिलका, असंबाधा, अपराजिता, ग्रहणकलिका, वासंती, मंजर, कुटिल, इंदुदिना, चक्र नांदीमुख, लाला और अनंद । इनमें से वसत- तिलका सबसे अधिक प्रसिद्ध है ।

२. मेखला ।

३. एक प्राचीन नदी का नाम ।

४. अँगुली । उँगली (को॰) ।

५. निम्न वर्ण की महिला । नीच जाति की स्त्री (को॰) ।