हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

विधायक वि, संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ विधायिका]

१. विधान करनेवाला । कार्य करनेवाला ।

२. बनानेवाला । रचनेवाला । संस्थापक । उ॰—हे विरंचि तैं विश्वविधायक ।—रघुराज (शब्द॰) ।

३. व्यवस्था करनेवाला । प्रबंध करनेवाला । व्यवस्था देनेवाला । प्रस्तुत करनेवाला । उ॰—मंगल मूरति सिद्ध विधायक ।—शंकर दि (शब्द॰) ।

४. विधाननिर्माता । कानून बनानेवाला (आधु॰) ।

५. रचनात्मक ।