हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वनवास ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वन का निवास । जंगल में रहना ।

२. बस्ती छोड़कर जंगल में रहने की व्यवस्था या विधान । मुहा॰—वनवास देना=जंगल में रहने की आज्ञा देना । बस्ती छोड़ने की आज्ञा देना । वनवास लेना=बस्ती छोड़कर जंगल में रहना । अगीकार करना ।

वनवास ^२ वि॰ जंगल में रहनेवाला । वनवासी