हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लू संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लुक(=जलना); हिं॰ लौ(=लपट)] गरमी के दिनों की तपी हुई हवा । गरम हवा का लपट या झोंका । तप्त वायु । क्रि॰ प्र॰—चलना ।—बहना । मुहा॰—लू मारना या लगना=शरीर में तपी हवा लगने से ज्वर आदि उत्पन्न होना ।