हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लगनियाँ † संज्ञा पुं॰ [सं॰ लग्न, हिं॰ लगन + इया (प्रत्य॰)]

१. एक प्रकार का गीत । लग्न या विवाह के अवसर पर गाया जानेवाला गीत । उ॰— दास कबीर यह गवल लगनियाँ हो । कबीर॰ श॰, भा॰ ४, पृ॰ १९ ।

२. विवाह का लग्न लेकर जानेवाला व्यक्ति ।