हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रूपवंत वि॰ [सं॰ रूपवत् या रूपवान् का बहु व॰] [वि॰ स्त्री॰ रूपवंती] जिसमें सौंदर्य हो । खूबसूरत । रूपवान । सुंदर । उ॰—(क) तापसी को वेष किए राम रूपवंत किधौं मुक्ति फल दोऊ टूटे पुण्य फल डारि ते ।—हनुमन्नाटक (शब्द॰) । (ख) साईं सुआ विचित्र अति बानी बदत विचित्र । रूपवंत गुण आगरे राम नाम सो चित्र ।—गिरधर (शब्द॰) ।