हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

यगण संज्ञा पुं॰ [सं॰] छंदःशास्त्र में आठ गणों में से एक । यह एक लघु और दो गुरु मात्राओं का होता है (/?/) । इसका संक्षिप्त रूप 'य' है । जैसे, कमाना, चलाना । विशेष— इसका देवता जल माना गया है और यह सुखदजयक कहा गया है ।