हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मोच ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेमल का पेड़ ।

२. केला ।

२. पाड़र का पेड़ ।

४. शोभांजन वृक्ष (को॰) ।

मोच ^२ स संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] शरीर के किसी अंग के जोड़ की नस का अपने स्थान से इधर उधर खिसक जाना । चोट या आघात आदि के कारण जोड़ पर की नस का अपने स्थान से हट जाना (इसमें वह स्थान सूज जाता है ऐर उसमें बहुत पीड़ा होती है) जैसे,— उनके पाँव में मोच आ गाई है ।