हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मेरे सर्व॰ [हिं॰ मेरा]

१. मेरा का बहुवचन । जैसे,—ये आम मेरे हैं ।

२. मेरा का वह रूप जो उसे संबंधवान् शब्द के आगे विभक्ति लगने के कारण प्राप्त होता है । जैसे,—मेरे घर पर आना ।