मेरी का पौधा

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मेथी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] मसाले और ओषध में काम आनेवाला । एक बहुप्रसिद्ध छोटा पौधा और उसका फल । विशेष—भारतवर्ष में इसका पौधा प्रायः सर्वत्र पाया जाता है । इसकी पत्तियाँ कुछ गोल होती हैं और साग की तरह खाई जाती हैं । इसकी फलियों के दाने मसाले और औषध के काम में आते हैं और देखने में कुछ चौखूँटे होते हैं । इसकी फसल जाड़े में तैयार होती है । वैद्यक में इसका गुण कटु, उष्ण, अरुचिनाशक, दीप्तिकारक, वातघ्न तथा रक्तपित्त प्रकोपन माना गया है । पर्या॰—दीपनी । बहुमूत्रिका । गंधबीजा । ज्योति । गंधकला । बल्लरी । चंद्रीका । मंथा । मिश्रपुष्पा । कैरवी । बहुपर्णी । पीतबीजा ।