हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मुह संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुख] दे॰ 'मुँह' । उ॰—(क) पहिल नेवाला खाई जाय मुह भीतर जबही । खण चूप भै रहइ गारी गाडू दे तबही ।—कीर्ति॰, पृ॰ ४२ । (ख) मुह में खाँड़ पेट में विष ऐसे इस पुरुवंशी के फंद में फँसकर अब मै निर्लज्ज कहलाई सो ठीक है ।—शकुंतला, पृ॰ ९५ ।