हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मुरीद संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. शिष्य । चेला ।

२. वह जो किसी का अनुकरण करता या उसके आज्ञानुसार चलता हो । अनुगामी । अनुयायी । उ॰—मम्मा मन मुरीद होइ नहीं आपुवै पीर कहावै ।—पलटू॰, पृ॰ ७६ ।