हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

माही ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] मछली । उ॰—माही जल मृग के सु तृन सज्जन हित कर जीव । लुब्धक धीवर दुष्ट नर बिन कारन दुख कीव ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ७५ । यौ॰—माहीगीर । माहीपुश्त । माहीमरातिब ।

माही ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ माहेय] दक्षिण देश की एक नदी का नाम जो खंभात की खाड़ी में गिरती है ।