हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मार्मिक वि॰ [सं॰]

१. मर्म की जाननेवाला । मर्मज्ञ ।

२. मर्मस्थान पर प्रभाव डालनेवाला । जिसका प्रभाव मर्म पर पड़े । विशेष प्रभावशाली । जैसे, मार्मिक व्याख्यान । मार्मिक कवित्त । उ॰—किसी अर्थपिशाच, कृपण को देखिए जिसने केवल अर्थ- लोभ के वशीभूत होकर क्रोध, दया, श्रद्धा, भक्ति आत्माभिमान आदि भावों को एकदम दबा दिया है और संसार के मार्मिक पत्त से मुँह लिया है ।—रस॰, पृ॰ २४ ।