हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मनोविज्ञान संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह शास्त्र् जिसमें चित्त की वृत्तियों का विवेचन होता है । वह विज्ञान जिसके द्वारा यह जाना जाता है कि मनुष्य के चित्त में कौन सी वृत्ति कब, क्यों और किस प्रकरा उत्पन्न होती है । चित्त की वृत्तियों की मीमांसा करनेवाला शास्त्र । यौ॰—मनेविज्ञानवेत्ता= दे॰ 'मनोवैज्ञानिक' ।