हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बेगमी ^१ वि॰ [तु॰ बेगम + ई (प्रत्य॰)]

१. बेगम संबंधी ।

२. उत्तम । उम्दा । बढ़िया ।

बेगमी ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का बढ़िया कपूरी पान ।

२. एक प्रकार का पनीर जिसमें नमक कम होता है ।

३. एक प्रकार का बढ़िया चावल जो पंजाब में होता है ।