हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बिखरना क्रि॰ अ॰ [सं॰ विकीर्ण]

१. खंडों या कर्णों आदि का इधर उधर गिरना या फैल जाना । छितराना । तितर बितर होना ।

२. लट्टू होना । रीझना (लाक्ष॰) । उ॰—तुमने कुब्जा में रस देखा उसपर बिखरे ।—अपलक, पृ॰ १०१ ।