हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बसंती ^१ वि॰ [हिं॰ बसंत]

१. बसंत का । बसंत ऋतु संबंधी ।

२. खुलते हुए पीले रंग का । सरसों के फूल के रंग का । विशेष—वसंतागम में खेत में सरसों के फूलने का वर्णन होता है । इससे वसंत का रंग पीला माना जाता है ।

बसंती ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक रंग का नाम । विशेष—यह रंग तुन के फूलों आदि में रँगने से आता है । यह हलका पीला होता है । बसंत ऋतु में यह रंग लोगों को अधिक प्रिय होता है ।

२. पीला कपड़ा । सरसों के फूल के रंग का कपड़ा ।