हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फालतू वि॰ [हिं॰ फाल (= टुकड़ा) + तू (प्रत्य॰)]

१. जो काम में आने से अव रहे । आवश्यकता से अधिक । जरूरत से ज्यादा । अतिरिक्त । बढ़ती । जैसे,—इतना कपड़ा फालतू है, तुम ले जाओ ।

२. जो किसी काम के लायक न हो । निकम्मा । जैसे,—क्या हमीं फालतू आदमी हैं जो इतनी दूर दौड़े जायँ ।