हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फफसा † ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ फुप्फुस] फुफ्फुस । फेफड़ा ।

फफसा ^२ वि॰ [अनु॰]

१. फूला हुआ और अंदर से खाली । पोला ।

२. (फल) जिसका स्वाद बिगड़ गया हो । बुरे स्वादवाला ।

३. स्वादाहीन । फीका ।