हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फतीलसोज संज्ञा पुं॰ [अ॰ फतील + फा॰ सोज]

१. पीतल या और किसी धातु की दीवट जिसमें एक वा अनेक दिए ऊपर नीचे बने होते हैं । चौमुखा । विशेष—इनमें तेल भरकर बत्तियाँ जलाई जाती हैं । उन दिपों में किसी में एक, किसी में दो और किसी में चार बत्तियाँ जलती हैं ।

२. कोई साधारण दीवट । चिरागदान ।