हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फड़ुई ^१ ‡ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फड़ वा भाड़] लाई । फरवी ।

फड़ुई † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फड़ुआ या फड़ुहा]

१. छोटा फावड़ा ।

२. एक प्रकार का लकड़ी का कड़छा जिससे नील का माठ मथा जाता है ।