हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फड़फड़ाना ^१ क्रि॰ स॰ [अनु॰]

१. फड़फड़ शब्द उत्पन्न करना । हिलाना । जैसे, पर फड़फड़ाना ।

२. दे॰ 'फटफटाना' ।

फड़फड़ाना ^२ क्रि॰ अ॰

१. फड़ फड़ शब्द होना ।

२. घबराना ।

३. तड़फड़ाना ।

४. उत्सुक होना ।