हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फटफटाना ^१ क्रि॰ स॰ [अनु॰]

१. व्यर्थ बकवाद करना ।

२. हिलाकर पट फट शब्द करना । पड़फड़ाना । जैसे, कबूतर का पर फटफटाना, कुत्तें का कान फटफटाना । उ॰—रुरुआ चहुँ दिसि ररत डरत सुनि के नर नारी । फटफटाइ दोउ पंख उलूकहु रटत पुकारी ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २९८ ।

३. हाथ पैर मारना । प्रयास करना । इधर उधर फिरना । टक्कर मारना ।

फटफटाना ^२ क्रि॰ अ॰ फटफट शब्द होना ।