हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फगुनहट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फागुन + हट (प्रत्य॰)]

१. फागुन में चलनेवाली तेज हवा जिसके साथ बहुत सी धूल और वृक्षों की पत्तियाँ आदि भी मिली रहती हैं ।

२. फागुन में होनेवाली वर्षा ।