हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फख्र संज्ञा पुं॰ [फा॰ फखू] गर्व । अभिमान । दे॰ 'फखर' । उ॰— मिश्र जी भी चलते चलते अपनी ढाई चावलों की खिचड़ी पकाते रहे । वह सरकार के आदमी हैं, इसपर उनको फख्र भी है ।— काले॰, पृ॰ ४२ ।