हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फकत वि॰ [अ॰ फकत]

१. बस । अलम् । पर्याप्त ।

२. केवल । सिर्फ । उ॰— एक औरत ने फकत कहा है कि नाक कान काट लूँगी और तुम यहाँ दोड़े आए । तुम्हें शरम नहीं आती ।— दुर्गाप्रसाद (शब्द॰) ।