हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

प्रजातंत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रजातन्त्र] वह शासनव्यवस्था जिसमें कोई राजा न होता हो, बल्कि राज्यपरिचालन के लिये प्रजा द्वारा कोई एक व्यक्ति चुन लिया जाता हो । वह शासनव्यवस्था जो जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा परिचालित हो । विशेष—ऐसी व्यवस्था में उस चुने हुए व्यक्ति को प्रायः राजा के समान अधिकार प्राप्त होते हैं, और वह प्रजा की चुनी हुई किसी सभा या समिति आदि की सहायता से कुछ निश्चित समय तक शासन का सब प्रबंध करता है । गणतंत्र ।