हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पहाड़ा संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रस्तार ? या हिं॰ पहाड़] किसी अंक के गुणनफलों की क्रमागत सूची या नक्शा । किसी अंक के एक से लेकर दस तक के साथ गुणा करने के फल जो सिलसिले के साथ दिए गए हों । गुणनसूची । जैसे, दो का पहाड़ा, चार का पहाड़ा आदि । क्रि॰ प्र॰—पढ़ना ।—याद करना ।—लिखना ।—सुनाना ।