हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पंक्तिदूषक ^१ वि॰ [सं॰ पङि्क्तदूषक] पंगत को दूषित करनेवाला । नीच । कुजाति । जिसके साथ एक पंक्ति में बैठकर भोजन नहीं कर सकते ।

पंक्तिदूषक ^२ संज्ञा पुं॰ ऐसे ब्राह्मण जिनको मनु आदि के मत से श्राद्ध में भोजन कराना या दानादि देना निषिद्ध माना गया है । विशेष—इनकी गणना मनुस्मृति अध्याय ३ में दी गई है ।