चिन और नेपाल बॉर्डर सहित मानचित्र

हिन्दी

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशिया में स्थित एक देश।

अन्य भाषाओं में

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

उच्चारण

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

नेपाल संज्ञा पुं॰ [देश॰] हिंदुस्तान के उत्तर में एक रुखा पहाड़ी देश जो हिमालय के तट पर है । विशेष— नेपाल नाम के संबंध में कई प्रकार के अनुमान हैं । कुछ लोग कहते हैं कि तिब्बत तथा उसके आसपास की अनार्य जातियाँ अपनी भाषा में उस प्रदेश को जहाँ गोरखे बसते हैं 'पाल' कहती है । सिकिम, भूटान आदि के लोग नेपाल के पूर्वी भाग को 'ने' कहते हैं । तिब्बती भाषा में पाल पशम या ऊन को भी कहते हैं । लेपचा, नेवार आदि जातियों की भाषा में 'ने' शब्द का अर्थ पहाड़ की गुफा लिया जाता है । तिब्बत और बरमा के बौद्ध 'ने' शब्द से पवित्र गुहा या देवता द्वारा रक्षित स्थान का भाव लेते हैं । कुछ लोगों का कथन है कि नेवार जाति से ही नेपाल नाम पड़ा । पंडित लोग शुद्ध शब्द 'नयपाल' मानकर 'न्याय का पालन करनेवाला' अर्थ करते हैं । रामायण महाभारत आदि में इस देश का नाम नहीं मिलता । पुराणों में स्कंदपुराण के रेवाखंड, नागरखंड और सह्यद्रिखंड में तथा गरुड़ पुराण में इस देश का थोड़ा बहुत उल्लेख मिलता है । बृहत्संहिता में भी नेपाल का नाम आया है । शक्तिसंगमतंत्र, बृहन्नीलतंत्र और वाराहीतंत्र आदि कई तंत्रों में नेपाल का वर्णन मिलता है । शक्तिसंगमतंत्र में जटेश्वर से लेकर योगेश्वर तक के देश को नेपाल कहा है और उसे बहुत सिद्धिदायक बतलाया है । जैन हरिवंश तथा हेमचंद्र की स्थविरावली में भी नेपाल का उल्लेख मिलता है । नैपाली बौद्धों के तंत्रों और पुराणों में नेपाल का माहात्म्य अलौकिक कथाओं के सहित पाया जाता है ।

२. ताम्र । ताँबा (को॰) ।

कश्मीरी

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशिया में स्थित एक देश।

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

नेपाली

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशिया मा स्थित एक देश।

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

पाली

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशिया में स्थित एक देश।

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

भोजपुरी

अन्य रूप

नामवाचक संज्ञा

नेपाल (nēpālm

  1. A region comprising former French colonial possessions in दक्षिण एशिया

पर्याय

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

मराठी

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशिया मध्ये स्थित एक देश।

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

संस्कृत

नामवाचक संज्ञा

  1. दक्षिण एशियायां स्थितं एकं राष्ट्रं।

यह भी देखें

नेपाल को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।