हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निहत्था वि॰ [हिं॰ नि + हाथ]

१. जिसके हाथ में कोई शस्त्र न हो । शस्त्रहीन । उ॰—हमारे साथ कई मनुष्य पैदल और निहत्थे थे ।—शिवप्रसाद (शब्द॰) ।

२. जिसके हाथ में कुछ न हो । खाली हाथ । निर्धन । गरीब ।