हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निरपेक्ष ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसे किसी बात की अपेक्षा या चाह न हो । बेपरवा ।

२. जो किसी पर अवलंबित न हो । जो किसी पर निर्भर न हो ।

३. जिसे कुछ लगाव न हो । अलग । तटस्थ ।

निरपेक्ष ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अनादर ।

२. अवहेलना ।