हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निचला ^१ वि॰ [हिं॰ नीचे + ला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ निचली] नीचे का नीचेवाला । जेसे, निचला भाग ।

निचला ^२ वि॰ [सं॰ निश्चल]

१. अचल । जो हिलता डोलता न हो ।

२. स्थिर । शांत । जो चंचल न हो । अचंचल । क्रि॰ प्र॰—रहना ।—होना । मुहा॰—निचला बैठना = (१) स्थिर होकर बैठना । शांत भाव से बैठना । चंचलता न करना । (२) शिष्टतापूर्वक बैठना ।