हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नाजी संज्ञा पुं॰ [जर्मन नात्सी] प्रथम तथा द्वितीय विश्वयुद्ध के बीच का एक प्रबल जर्मन राजनीतिक दल । नात्सी । विशेष— जर्मनी के अधिनायक हिटलर के नेतृत्व में यह दल जर्मनी का प्रमुख दल हो गया था ।

नाजी दर्शन संज्ञा पुं॰ [अं॰ नाजी + हिं॰ दर्शन] नाजी जर्मनी का एक राजनीतिक सिद्धांत । वि॰ दे॰ 'नाजीवाद' । उ॰— मानव मन की दुर्बलता से लाभ उठानेवाले नाजी दर्शन ने जनता पर बरसों डोरे डाले । —हंस॰, पृ॰३९ ।