हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

धड़धड़ाना क्रि॰ अ॰ [अनु॰ धड़धड़] धड़ धड़ शब्द करना । भारी चीज के गिरने, पड़ने की सी आवाज करना । जैसे,— गोले धड़धडा रहे हैं । मुहा॰—धड़धड़ाता हुआ = (१) धड़ धड़ शब्द और वेग के साथ । गड़गड़ाहट और झोंक के साथ । जैसे,—गाड़ी धड़धड़ाती हुई निकल गई । (२) बिना रुकावट के और झोंक के साथ । बिना किसी प्रकार के खटके या संकोच के । बेधड़क । जैसे,— तुम धड़धड़ाते हुए भीतर चले जाना ।