हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दृश्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो देखने में आ सके । जिसे देख सकें । दृग्गोचर । जैसे, दृश्य पदार्थ ।

२. जो देखने योग्य हो । दर्शनीय ।

३. मनोरम ।

४. जानने योग्य । ज्ञेय ।

दृश्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. देखने की वस्तु । वह पदार्थ जो आँखों के सामने हो । नेत्रों का विषय । जैसे, वन और पर्वत का दृश्य ।

२. तमाशा । वह मनोरंजक व्यापार जो आँखों के सामने हो ।

३. वह काव्य जो आभिनय द्वारा दर्शकों को दिखलाया जाय । नाटक ।

४. गणित में ज्ञात या दी हुई सँख्या ।